शुक्रवार, अप्रैल 29, 2011

गुलामयुग/बलराम अग्रवाल


फोटो:आदित्य अग्रवाल
गुलाम ने एक रात स्वप्न देखा कि शहजादे ने बादशाह के खिलाफ बगावत करके सत्ता हथिया ली है। उसने अपने दुराचारी बाप को कैदखाने में डाल दिया है तथा उसके लिए दुराचार के साधन जुटाने वाले उसके गुलामों और मंत्रियों को सजा-ए-मौत का हुक्म सुना दिया है।
उस गहन रात में ऐसा भायावह स्वप्न देखकर भीतर से बाहर तक पत्थर वह गुलाम सोते-सोते उछल पड़ा। आव देखा न ताव, राजमहल के गलियारे में से होता हुआ उसी वक्त वह शहजादे के शयन-कक्ष में जा घुसा और अपनी भारी-भरकम तलवार के एक ही वार में उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
सवेरे, दरबार लगने पर, वह इत्मीनान से वहाँ पहुँचा और जोर-जोर से अपना सपना बयान करने के बाद, बादशाह के भावी दुश्मन का कटा सिर उसके कदमों में डाल दिया। गुलाम की इस हिंसक करतूत ने पूरे दरबार को हिलाकर रख दिया। सभी दरबारी जान गए कि अपनी इकलौती सन्तान और राज्य के आगामी वारिस की हत्या के जुर्म में बादशाह इस सिरचढ़े गुलाम को तुरन्त मृत्युदण्ड का हुक्म देगा। गुलाम भी तलवार को मजबूती से थामे, दण्ड के इंतजार में सिर झुकाकर खड़ा हो गया।
शोक-संतप्त बादशाह ने अपने हृदय और आँखों पर काबू रखकर दरबारियों के दहशतभरे चेहरों को देखा। कदमों में पड़े अपने बेटे के कटे सिर पर नजर डाली। मायूसी के साथ गर्दन झुकाकर खड़े अपने मासूम गुलाम को देखा और अन्तत: खूनमखान तलवार थामे उसकी मजबूत मुट्ठी पर अपनी आँखें टिका दीं।
गुला…ऽ…म! एकाएक वह चीखा। उसकी सुर्ख-अंगारा आँखें बाहर की ओर उबल पड़ीं। दरबारियों का खून सूख गया। उन्होंने गुलाम के सिर पर मँडराती मौत और तलवार पर उसकी मजबूत पकड़ को स्पष्ट देखा। गुलाम बिना हिले-डुले पूर्ववत खड़ा रहा।
हमारे खिलाफ…ख्वाब में ही सही…बगावत का ख्याल लाने वाले बेटे को पैदा करने वाली माँ का भी सिर उतार दो।
यह सुनना था कि साँस रोके बैठे सभी दरबारी अपने-अपने आसनों से खड़े होकर अपने दूरदर्शी बादशाह और उसके स्वामिभक्त गुलाम की जय-जयकार कर उठे। गुलाम उसी समय नंगी तलवार थामे दरबार से बाहर हो गया और तीर की तरह राज्य की गलियों में दाखिल हो गया।

4 टिप्‍पणियां:

PRAN SHARMA ने कहा…

EK NAYE ANDAZ MEIN LIKHEE GAYEE
YAH LAGHU KATHA MERE MAN KO
CHHOO GAYEE HAI . GULAAM HO TO
AESA HO !

उमेश महादोषी ने कहा…

लघुकथा तकनीक और यथार्थ दोनों स्तर पर पसंद आयी........

UMESH MAHADOSHI ने कहा…

apanii tippadii men photo kii bat karana to bhul hi gaya. bahut achchha laga Aditya ka yah photo, bilkul ek sahityik rachana sa. Par yah hai kahan ka? aur yah jo beech men kuchh lakadii ke bane sir jaisii kyaa sanrachanaa hai, jo photo me ek khas aakarshan paida kar rahi hai!

Dr madhu sandhu ने कहा…

BADSHAH NE EAK TEER SE DO SHIKAAR KIYE-
1. BAGAWAT KAA SMMOOL NAASH KIYA.
2. AURAT KO USKEE SAHEE JAGAH DIKHAEE.
BADSHAH ZINDABAAD